घरेलू कंपनी pTron ने अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट pTron Tangent Sports नेकबैंड को भारत में लॉन्च कर दिया है। pTron Tangent Sports में ब्लूटूथ 5.2 और एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है। नेकबैंड के साथ 40ms की लो-लेटेंसी मोड का सपोर्ट भी है। कंपनी का दावा है कि नेकबैंड के साथ 60 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।